नेपाल में दो बार आया भूकंप
नेपाल में सोमवार सुबह दो बार मध्यम तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये झटके काठमांडो घाटी में भी महसूस किए गए हैं.
(फाइल फोटो) |
भूकंप के कारण किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है.
नेशनल सिस्मोलॉजिकल सेंटर के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 22 मिनट पर 4.6 तीव्रता का भूकंप आया. इसके बाद सुबह 10 बजकर छह मिनट पर 4.7 की तीव्रता का भूकंप आया.
द हिमालयन टाइम्स की खबर के मुताबिक दूसरी बार आए भूकंप का केंद्र पश्चिमी नेपाल में स्वनरा के निकट था. वहीं पहले भूकंप का केंद्र मध्य नेपाल में सालु के निकट था. भूकंप के झटके काठमांडो घाटी में भी महसूस किए गए.
एनएससी ने कहा कि ये झटके वर्ष 2015 में आए 7.8 तीव्रता वाले भूकंप के बाद आने वाले झटके थे. वर्ष 2015 में आए उस भीषण भूकंप में नेपाल के 8,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. उस भीषण भूकंप के बाद आने वाले झटकों की संख्या आज के झटकों को मिलाकर 478 हो गई है.
| Tweet |