Sankashti Chaturthi 2024 list : साल 2024 में कब - कब रखा जाएगा संकष्टी चतुर्थी का व्रत, यहां देखें पूरी लिस्ट
Sankashti Chaturthi 2024 list : संकष्टी चतुर्थी का व्रत गणेश जी को समर्पित होता है। इस दिन सभी भक्त अपने भगवान गणेश जी की पूजा - अर्चना करते हैं।
Sankashti Chaturthi 2024 list |
Sankashti Chaturthi 2024 list : इसे हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। हिन्दू पंचांग में हर एक चन्द्र महीने में दो चतुर्थी तिथि होती हैं। पूर्णिमा के बाद कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है और अमावस्या के बाद शुक्ल पक्ष में आने वाली चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहा जाता है। आपको बता दें भारत के उत्तरी और दक्षिणी राज्यों में संकष्टी चतुर्थी का ये पर्व मनाया जाता है। तो चलिए आपको बताते हैं इस साल में कब - कब पड़ेगा संकष्टी चतुर्थी का व्रत और क्या होगा मुहूर्त।
Sankashti Chaturthi 2024 dates
2024 संकष्टी चतुर्थी लिस्ट ( तिथि और मुहूर्त )
29 जनवरी 2024, सकट चौथ, लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी
संकष्टी चतुर्थी प्रारम्भ – 06:10 ए एम, जनवरी 29
संकष्टी चतुर्थी समाप्त – 08:54 ए एम, जनवरी 30
28 फरवरी 2024, द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी, फाल्गुन, कृष्ण चतुर्थी
संकष्टी चतुर्थी प्रारम्भ – 01:53 ए एम, फरवरी 28
संकष्टी चतुर्थी समाप्त – 04:18 ए एम, फरवरी 29
28 मार्च 2024, भालचन्द्र संकष्टी चतुर्थी चैत्र, कृष्ण चतुर्थी
संकष्टी चतुर्थी प्रारम्भ – 06:56 पी एम, मार्च 28
संकष्टी चतुर्थी समाप्त – 08:20 पी एम, मार्च 29
27 अप्रैल 2024, विकट संकष्टी चतुर्थी वैशाख, कृष्ण चतुर्थी
संकष्टी चतुर्थी प्रारम्भ – 08:17 ए एम, अप्रैल 27
संकष्टी चतुर्थी समाप्त – 08:21 ए एम, अप्रैल 28
26 मई 2024 एकदन्त संकष्टी चतुर्थी ज्येष्ठ, कृष्ण चतुर्थी
संकष्टी चतुर्थी प्रारम्भ – 06:06 पी एम, मई 26
संकष्टी चतुर्थी समाप्त – 04:53 पी एम, मई 27
25 जून 2024, कृष्णपिङ्गल संकष्टी चतुर्थी आषाढ़, कृष्ण चतुर्थी
संकष्टी चतुर्थी प्रारम्भ – 01:23 ए एम, जून 25
संकष्टी चतुर्थी समाप्त – 11:10 पी एम, जून 25
24 जुलाई 2024, गजानन संकष्टी चतुर्थी श्रावण, कृष्ण चतुर्थी
संकष्टी चतुर्थी प्रारम्भ – 07:30 ए एम, जुलाई 24
संकष्टी चतुर्थी समाप्त – 04:39 ए एम, जुलाई 25
22 अगस्त 2024, बहुला चतुर्थी, हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी भाद्रपद, कृष्ण चतुर्थी
संकष्टी चतुर्थी प्रारम्भ – 01:46 पी एम, अगस्त 22
संकष्टी चतुर्थी समाप्त – 10:38 ए एम, अगस्त 23
21 सितम्बर 2024, विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी आश्विन, कृष्ण चतुर्थी
संकष्टी चतुर्थी प्रारम्भ – 09:15 पी एम, सितम्बर 20
संकष्टी चतुर्थी समाप्त – 06:13 पी एम, सितम्बर 21
20 अक्टूबर 2024, वक्रतुण्ड संकष्टी चतुर्थी कार्तिक, कृष्ण चतुर्थी
संकष्टी चतुर्थी प्रारम्भ – 06:46 ए एम, अक्टूबर 20
संकष्टी चतुर्थी समाप्त – 04:16 ए एम, अक्टूबर 21
18 नवम्बर 2024, गणाधिप संकष्टी चतुर्थी मार्गशीर्ष, कृष्ण चतुर्थी
संकष्टी चतुर्थी प्रारम्भ – 06:55 पी एम, नवम्बर 18
संकष्टी चतुर्थी समाप्त – 05:28 पी एम, नवम्बर 19
18 दिसम्बर 2024, अखुरथ संकष्टी चतुर्थी पौष, कृष्ण चतुर्थी
संकष्टी चतुर्थी प्रारम्भ – 10:06 ए एम, दिसम्बर 18
संकष्टी चतुर्थी समाप्त – 10:02 ए एम, दिसम्बर 19
| Tweet |