Kalashtami 2024 Dates : साल 2024 में कब-कब रखा जाएगा कालाष्टमी व्रत? जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त
Kalashtami 2024 Dates: कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान काल भैरव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए लोग काल अष्टमी का पूजन करते हैं।
|
Kalashtami 2024 Dates : कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान काल भैरव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए लोग काल अष्टमी का पूजन करते हैं। इस दिन भक्त काल भैरव के मंदिर जाकर अपने घर परिवार की समस्त बाधायें दूर करने की प्रार्थना करते हैं। काल भैरव को भगवान शिव का अवतार माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो भक्त विधिवत कालाष्टमी की पूजा करते हैं भैरव जी उनको और उनके परिवार को समस्त बीमारियों और समस्याओं से बचाते हैं। आइये जानते हैं साल 2024 में कब - कब है कालाष्टमी के व्रत।
Kalashtami 2024 Dates
4 जनवरी 2024, कालाष्टमी, बृहस्पतिवार
शुभ मुहूर्त - प्रारम्भ - 07:48 पी एम, जनवरी 03, समाप्त - 10:04 पी एम, जनवरी 04
2 फरवरी 2024, कालाष्टमी, शुक्रवार
शुभ मुहूर्त - प्रारम्भ - 04:02 पी एम, फरवरी 02, समाप्त - 05:20 पी एम, फरवरी 03
3 मार्च 2024, कालाष्टमी, रविवार
शुभ मुहूर्त - प्रारम्भ - 08:44 ए एम, मार्च 03, समाप्त - 08:49 ए एम, मार्च 04
1 अप्रैल 2024, कालाष्टमी, सोमवार
शुभ मुहूर्त - प्रारम्भ - 09:09 पी एम, अप्रैल 01, समाप्त - 08:08 पी एम, अप्रैल 02
1 मई 2024, कालाष्टमी, बुधवार
शुभ मुहूर्त - प्रारम्भ - 05:45 ए एम, मई 01, समाप्त - 04:01 ए एम, मई 02
30 मई 2024, बृहस्पतिवार
शुभ मुहूर्त - प्रारम्भ - 11:43 ए एम, मई 30, समाप्त - 09:38 ए एम, मई 31
28 जून 2024, कालाष्टमी, शुक्रवार
शुभ मुहूर्त - प्रारम्भ - 04:27 पी एम, जून 28, समाप्त - 02:19 पी एम, जून 29
27 जुलाई 2024, कालाष्टमी, शनिवार
शुभ मुहूर्त - प्रारम्भ - 09:19 पी एम, जुलाई 27, समाप्त - 07:27 पी एम, जुलाई 28
26 अगस्त 2024, कालाष्टमी, सोमवार
शुभ मुहूर्त - प्रारम्भ - 03:39 ए एम, अगस्त 26, समाप्त - 02:19 ए एम, अगस्त 27
24 सितम्बर 2024, कालाष्टमी, मंगलवार
शुभ मुहूर्त - प्रारम्भ - 12:38 पी एम, सितम्बर 24, समाप्त - 12:10 पी एम, सितम्बर 25
24 अक्टूबर 2024, कालाष्टमी, बृहस्पतिवार
शुभ मुहूर्त - प्रारम्भ - 01:18 ए एम, अक्टूबर 24, समाप्त - 01:58 ए एम, अक्टूबर 25
22 नवम्बर 2024, कालभैरव जयन्ती, शुक्रवार
शुभ मुहूर्त - प्रारम्भ - 06:07 पी एम, नवम्बर 22, समाप्त - 07:56 पी एम, नवम्बर 23
22 दिसम्बर 2024,कालाष्टमी, रविवार
शुभ मुहूर्त - प्रारम्भ - 02:31 पी एम, दिसम्बर 22, समाप्त - 05:07 पी एम, दिसम्बर 23
कालाष्टमी व्रत का महत्व
शिव के रौद्र रुप और तंत्र मंत्र के देवता काल भैरव की पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। काल भैरव की पूजा करने से सभी प्रकार की नकारात्मकता दूर होती है। इस दिन कुत्ते को मीठी रोटी और दूध पिलाने का बड़ा महत्व है।
_SHOW_MID_AD__
| Tweet |