Surya Dev Mantra : रविवार के दिन जरुर पढ़ें सूर्य देव के ये चमत्कारी मंत्र, मिलेगा मान - सम्मान
Surya Dev - रविवार का दिन सूर्य देवता को समर्पित है। ऐसे में इस दिन सूर्य देव से जुड़े कुछ मंत्रों का अगर जाप करें तो अपने जीवन की परेशानियां दूर कर सकते हैं।
Surya Dev Mantra |
Surya Dev Mantra : सूर्य देव को करियर और कारोबार का कारक माना जाता है। ऐसा भी कहा जाता है कि अगर आपकी जन्म कुंडली में सूर्य मजबूत हो तो करियर और व्यापार में खूब तरक्की मिलती है। सूर्य देव का दिन रविवार का होता है। माना जाता है कि रविवार को सूर्य देव की पूजा करने से भाग्य खुलता है। रविवार के दिन श्रद्धा भाव से सूर्य देव की उपासना करनी चाहिए और इसके लिए आपको सूर्य देव कुछ चमत्कारी मंत्रों का जाप जरुर करना चाहिए। इस दिन विधि - विधान से सूर्य देव के मंत्रों का जाप करने से किस्मत खुल जाती है और व्यक्ति भाग्यवान हो जाता है। तो चलिए आपको बताते हैं सूर्य देव के ये चमत्कारी मंत्र कौन से हैं।
सूर्य प्रार्थना मंत्र - Surya Dev Powerful Mantra:
सूर्य भगवान की प्रार्थना करते हुए इस मंत्र का जाप करें।
ग्रहाणामादिरादित्यो लोक लक्षण कारक:।
विषम स्थान संभूतां पीड़ां दहतु मे रवि।।
कामना पूर्ति के लिए भगवान सूर्य के मंत्र
ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य:
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।
ॐ सूर्याय नम: ।
ॐ घृणि सूर्याय नम: ।
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ ।
सूर्य देव का वैदिक मंत्र
ऊँ आकृष्णेन रजसा वर्तमानो निवेशयन्नमृतं मर्त्यण्च ।
हिरण्य़येन सविता रथेन देवो याति भुवनानि पश्यन ।।
सूर्य गायत्री मंत्र
ॐ आदित्याय विदमहे प्रभाकराय धीमहितन्न:
सूर्य प्रचोदयात् ।।
| Tweet |