Eid Milad-Un-Nabi 2023 Wishes: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर अपनों को भेजे मुबारकबाद संदेश
इस साल भारत में ईद मिलाद-उन-नबी 28 सिंतबर 2023 को है। मीलाद उन-नबी अरबी शब्द है। भारत में उर्दू जानने वाले लोग इसे ईद मीलाद-उन-नबी भी कहते हैं।
Eid Milad-Un-Nabi 2023 Wishes |
Eid Milad-Un-Nabi 2023 Wishes In Hindi: इस साल भारत में ईद मिलाद-उन-नबी 28 सिंतबर 2023 को है। मीलाद उन-नबी अरबी शब्द है। भारत में उर्दू जानने वाले लोग इसे ईद मीलाद-उन-नबी भी कहते हैं। इस दिन को पैगंबर मुहम्मद (Hazrat Muhammad) के जन्म के तौर पर मनाया जाता है। 571 ईस्वी में सउदी अरब के मक्का शहर में उनका जन्म हुआ था। उनका पूरा नाम पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहुअ अलैही वसल्लम है। माना जाता है कि उन्होंने इस्लाम धर्म का आगे बढ़ाने में अपना अहम योगदान दिया था। कहा जाता है कि पैगंबर मुहम्मद मानवता का मार्गदर्शन करने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए अंतिम पैगंबर थे। इस खास मौके पर आ भई अपने जानने वालों को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी को शुभकामना संदेश भेजें।
Eid Milad un Nabi Hindi Wishes, Messages, Shayari Images ( ईद-ए-मिलाद-उन-नबी शुभकामना संदेश )
आज से अमीरी गरीबी का फासला ना रहे,
हर इंसान एक दूसरे को अपना भाई कहे,
आज सब कुछ भूल के आ गले लग जा,
मुबारक हो तुझे यह ईद-ए-मिलाद।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक।
हर इबादत से पहले हर इंतेहा के बाद,
ज़ात-ए-नबी बुलंद है ज़ात-ए-खुदा के बाद,
दुनिया में एहतराम के काबिल हैं जितने लोग,
मैं सबको मानता हूं मगर मुस्तफा के बाद।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !
बहुत मुकद्दस है मेरे प्यारे नबी के कदमों की धूल,
काश के इस धूल का कोई जर्रा,
मेरे कब्र की जीनत बन जाए - आमीन !
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !
चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते हैं वो मिल जाए आपको।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !
जिन लोगों तक नहीं पहुंच सकती मेरी बाहें,
उनके लिए मन से हमेशा निकलती हैं दुआएं,
बख्शे खुदा सबके गुनाह,
बस यही करता हूं दुआएं।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !
तू मेरी दुआओं में शामिल है इस तरह,
फूलों में होती है खुशबू जिस तरह,
अल्लाह तुम्हारी ज़िंदगी में इतनी खुशियाँ दे,
ज़मीन पर होती है बारिश जिस तरह।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !
ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको नसीब हो।
ईद ए मिलाद उन नबी मुबारक।
समन्दर को उसका किनारा मुबारक,
चाँद को सितारा मुबारक,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
आपको और आपके पूरे परिवार को
ईद ए मिलाद उन नबी मुबारक।
आप को जश्न-ए-ईद-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो,
अल्लाह ताल्लाह हम सब को सीधी राह पर,
चलने की तौफीक अता फरमायें।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक!
वो अर्श का चरागाह है,
मैं उस के क़दमों की धूल हूँ
ऐ ज़िंदगी गवाह रहना
मैं गुलाम-ए-रसूल हूँ
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक।
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा,
फना हो लब्ज़-ए-ग़म यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक।
| Tweet |