मंडेला अब तस्वीरें ही बाकी....

 रंगभेद विरोधी आंदोलन के प्रणेता नेल्सन मंडेला का निधन

1964 में जेल जाने के बाद नेल्सन मंडेला दुनिया भर में नस्लभेद के खिलाफ संघर्ष के एक आइकन बन गए. हालांकि, नस्लभेद के खिलाफ उनका विरोध इससे कई साल पहले शुरू हो चुका था. बीसवीं सदी के ज्यादातर हिस्से में साउथ अफ्रीका में नेशनल पार्टी और डच रिफॉर्म चर्च का बोलबाला था. उनका सिद्धांत 'अफ्रीकनर' ढंग से बाइबल को पढ़ने और बोएर लोगों की सत्ता में भूमिका निभाने पर आधारित था.

 
 
Don't Miss