- पहला पन्ना
- दुनिया
- VIDEO: 30 मिनट में उड़कर घर पहुंचेगा सामान!
कंपनी की वेबसाइट पर एक डेमो वीडियो पोस्ट किया गया है. जिसमें ड्रोन के नमूने को दिखाया गया है. ड्रोन का ढांचा एक फ्लैट स्क्रीन मॉनिटर जितना है. ड्रोन में छोटे हेलिकॉप्टर के आठ रोटर लगे हैं और यह चार लंबे पैरों पर खड़ा है. ड्रोन के निचले हिस्से में एक टोकरी लगी है जिसमें सामान को रखा जा सकता है. इसी टोकरी में रखा सामान ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा. यह 10 मील (16 किलोमीटर) के इलाके को कवर कर सकता है.
Don't Miss