- पहला पन्ना
- दुनिया
- राजसिंहासन पर आसीन महारानी ने पूरे किए 65 साल
दुनिया में सबसे लंबे समय से राजसिंहासन पर आसीन ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय सोमवार को शासन के 65 साल पूरी करने वाली ब्रिटिश शाही परिवार की पहली शासक बन गयीं. इस मौके पर किंग्स ट्रूप रॉयल हॉर्स आर्टिलरी ने उन्हें लंदन में बकिंघम पैलेस के पास ग्रीन पार्क में 41 तोपों की सलामी दी. इसके थोड़ी ही देर बाद ऑनरेबल आर्टिलरी कंपनी ने टावर ऑफ लंदन में महारानी को 62 तोपों की सलामी दी. ब्रिटेन के कई दूसरे शहरों कार्डिफ, एडिनबर्ग और यार्क में भी बंदूकों की सलामी दी गयी. महारानी के सम्मान में मध्य लंदन के वेस्टमिंस्टर ऐबी में घंटा भी बजाया गया. एलिजाबेथ द्वितीय ने 1952 में अपने पिता राजा जॉर्ज षष्ठम के निधन पर 25 साल की उम्र में ब्रिटेन का राजसिंहासन संभाला था. प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने महारानी को बधाई देते हुए ‘‘बेहतरीन’’ एवं ‘‘सच्चे अथरें में सबके लिए एक प्रेरणा’’ बताया.