Pics:राहुल किस पर कर रहे हैं वार

राहुल गांधी किस पर कर रहे हैं वार, दादी और पापा की शहादत को कर रहे हैं याद

राहुल गांधी ने बुधवार को राजस्थान के चुरू में बेहद ही भावनात्मक भाषण दिया. राहुल ने अपनी दादी और पापा की शहादत की याद दिलाते हुए जनता को आगाह किया कि अमन के दुश्मन उन्हें भी मार देंगे. राहुल गांधी ने कहा कि जैसे मेरी दादी और पापा को मार दिया था, वैसे ही शायद एक दिन मुझे भी मार दिया जाएगा. राहुल गांधी ने विघटनकारी और अलगाववादी ताकतों पर हमला बोला. राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी के हत्यारों-बेअंत सिंह और सतवंत सिंह के बारे में भी बात की. राहुल ने बताया, उनमें से एक ने मुझे बैडमिंटन खेलना सिखाया था. एक दिन बगीचे में बेअंत सिंह ने मुझसे पूछा, तुम्हारी दादी कहां सोती हैं? सवाल मुझे अच्छा नहीं लगा. मैंने उसे टालने जैसा जवाब दे दिया. फिर उसने मुझे बताया कि अगर तुम्हारे ऊपर कोई हथगोला फेंके तो तुम ऐसे बचाव करना. मैं उस वक्त 14 साल का था. मुझे ये बातें उस समय समझ नहीं आई. कई साल बाद मुझे पता चला कि वे दोनों दिवाली के मौके पर दादी पर हैंगग्रेनेड से हमले की साजिश रच रहे थे. राहुल ने कहा, मेरे मन में बेअंत और सतवंत के खिलाफ बहुत गुस्सा था. मैं अपनी दादी की मौत को भूल नहीं सकता. गुस्सा आने में चंद पल लगते हैं, लेकिन उसे खत्म होने में सालों लग जाते हैं.

 
 
Don't Miss