ये है ऋषिकेश के गोवा बीच का नज़ारा

PICS: ये है ऋषिकेश के गोवा बीच का नज़ारा, विदेशियों की बेशर्मी से आहत हो रही आस्था

केंद्र सरकार ने भले ही गंगा को राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दिया हो मगर इसके तटों पर विदेशी आस्था को तार-तार करने में लगे हैं. ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला से करीब एक किमी आगे विदेशी सैलानियों ने गोवा की तर्ज पर गंगा किनारे गोवा बीच बना रखा है. यह तीर्थनगरी में पिछले कई साल से प्रचलित है. ‘गोवा बीच’ पर विदेशी सैलानी अर्धनग्न और निर्वस्त्र होकर गंगा किनारे रेत में धूप स्नान (सन बाथ) करते हैं. जिस कार्य को भारत की संस्कृति में परदे में किया जाता है उसे विदेशी सैलानी खुलेआम करते हैं. दिलचस्प यह कि इन विदेशी सैलानियों को अर्धनग्न और निर्वस्त्र कपड़ों में देखने के लिए भारी संख्या में स्कूली छात्र और कुछ मनचले युवक यहां पहुंचे रहते हैं. भले ही विदेशियों की संस्कृति उन्हें अपने यहां यह सब करने की इजाजत देती हो लेकिन भारत में इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. वह भी खासकर धार्मिक नगरी के किनारे.

 
 
Don't Miss