- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- आतंकी टुंडा यानी बम मास्टर
मोस्ट वांटेड: वर्ष 2001 में संसद पर हमले के बाद जिन 20 चरमपंथियों के प्रत्यर्पण संबंधी डॉजियर भारत ने पाकिस्तान को सौंपा था, उनमें दाऊद इब्राहीम, लश्कर प्रमुख हाफिज सईद और जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मौलाना मसूद अजहर के साथ टुंडा का भी नाम था. इससे पहले, टुंडा के खिलाफ साल 1996 में इंटरपोलरेड कॉर्नर नोटिस जारी कर चुका था. भारत के अलावा कई अन्य देशों को उसकी तलाश थी. टुंडा का ताल्लुक जैश-ए-मोहम्मद और मरकज अल दावा (अब जमात उद दावा) से भी रहा है. टुंडा का नाम भारत के 20 मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की सूची में शामिल है.
Don't Miss