चमत्कारी है देव सूर्य मंदिर

 औरंगाबाद का ऐतिहासिक देव सूर्य मंदिर

मंदिर के पुजारी राजेश पाठक बताते हैं कि भगवान भास्कर का यह मंदिर सदियों से लोगों को मनोवांछित फल देनेवाला पवित्र धर्मस्थल है. ऐसे यहां सालभर देश के विभिन्न जगहों से लोग आकर मन्न्त मांगते हैं और सूर्य देव द्वारा इसकी पूर्ति होने पर अघ्र्य देने आते हैं, परंतु छठ पर्व के दौरान यहां लाखों लोग जुटते हैं. मालूम है कि यहां छठ पर्व करने आने वाले लोगों में न केवल बिहार और झारखंड के लोग होते हैं, बल्कि बिहार के आस-पास के राज्यों के लोग भी सूयरेपासना के लिए यहां पहुंचते हैं.

 
 
Don't Miss