- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- राजनाथ ने किए अमरनाथ में दर्शन
अधिकारियों के मुताबिक शनिवार सुबह 12,576 श्रद्धालु नुनवान स्थित बेस कैंपों से पहलगाम और बालटाल के लिए निकले. दोपहर तक 2,430 श्रद्धालुओं ने गुफा में पवित्र शिवलिंग के दर्शन किए. उन्होंने बताया कि 1,130 महिलाओं, 71 बच्चों और 18 साधुओं समेत कुल 7,486 श्रद्धालु तड़के ही बालटाल से निकल गए जबकि 5,090 श्रद्धालुओं का जत्था, जिनमें कई दर्जन साधु थे, अमरनाथ के दर्शन के लिए नुनवान से निकले.
Don't Miss