PICS: बीटिंग रिट्रीट में छाई रही राष्ट्रपति की शाही बग्गी

PICS: रंगारंग समारोह बीटिंग रिट्रीट में शाही बग्गी पर आए राष्ट्रपति प्रणब

क्या होती है बीटिंग रिट्रीट?- बीटिंग रिट्रीट सोलहवीं सदी के ब्रिटेन की परंपरा है. इस परंपरा के तहत सूर्यास्त होने पर फौजें किले में वापस चली जाती थीं. लेकिन भारत में यह समारोह गणतंत्र दिवस जलसों के आधिकारिक समापन का सूचक है. इस दिन शानदार ढंग से विदाई समारोह आयोजित होता है और इस रस्म में राष्ट्रपति खास तौर से पधारते हैं.

 
 
Don't Miss