दिल्ली विधानसभा में हंगामा

 दिल्ली विधानसभा में भी टूटे माइक, फटी फाइलें

हंगामे के कारण पांच बार विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी और पूरा दिन ही हंगामे की भेंट चढ़ गया. विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलों के सदस्यों की बैठक बुलाकर भी कोई रास्ता निकालने का प्रयास किया लेकिन कोई रास्ता नहीं निकला. जनलोकपाल बिल को पारित करने के लिए बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष डा.हर्षवर्धन ने कानून मंत्री सोमनाथ भारती द्वारा अफ्रीकी मूल की महिलाओं से अभद्र व्यवहार का मुद्दा उठाते हुए इस पर चर्चा कराने की मांग की लेकिन अध्यक्ष ने चर्चा कराने की अनुमति नहीं दी जिस पर सभी सदस्य नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के सामने पहुंच गए.

 
 
Don't Miss