केजरीवाल ने मोदी पर साधा निशाना

 केजरीवाल ने मोदी पर साधा निशाना, पिछले दरवाजे से सरकार चलाने का आरोप

मुख्यमंत्री ने कहा, ''हमारी सरकार ने पिछले तीन महीने में भ्रष्टाचार को कम किया है. 36 अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है और 52 अधिकरियों को निलंबित किया गया है. भ्रष्ट अधिकारियों के बीच आतंक है और हमारी सरकार दिल्ली के इतिहास में सबसे ईमानदार सरकार है.'' उन्होंने कहा, ''अब, केन्द्र सरकार चाहती है कि अगर भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) केन्द्र सरकार के कर्मचारियों में किसी तरह का भ्रष्टाचार देखती है तो इसे नजरअंदाज कर देना चाहिए.'' इससे पहले केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा, ''भाजपा पहले दिल्ली चुनाव हार गई. आज की अधिसूचना हमारे भ्रष्टाचार रोधी प्रयासों के बारे में भाजपा की घबराहट को दिखाती है. भाजपा आज फिर हार गई.''

 
 
Don't Miss