....और ऐसे बनी सुरंग

PICS: ऊपर दौड़ती रही गाड़ियां और रिंग रोड के नीचे बनी मेट्रो सुरंग

इस सुरंग की एक विशेषता यह है कि यह रिंग रोड के नीचे से जाने के साथ-साथ दिलशाद गार्डन-रिठाला मेट्रो लाइन को भी नीचे से पार कर रही है. जिस हिस्से में यह सुरंग बनाई गई है वहां बड़ा नाला भी है, इसके अलावा वहीं रिंग रोड पर एलीवेटेड रोड का निर्माण भी चल रहा है और इस एलीवेटड रोड के लिए पिलर खड़े किए जा रहे हैं. ऐसे में बिना किसी नुकसान के इस सुरंग को बनाना निश्चित रूप से एक जोखिम भरा काम था.

 
 
Don't Miss