- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- होली के रंगों में घुली नफासत

उन्होंने बताया कि वैसे तो उनका रंगों का कारोबार साल के 365 दिन चलता है लेकिन होली के दिनों में खुशबू वाले आरारोट गुलाल की बिक्री दो से ढाई टन रोज हो रही हैं सिथेंटिक रंगों के थोक विक्रेता राजकुमार ने बताया कि उनका रंगों का व्यवसाय पूरे साल चलता है और उनके रंगों को चद्दरों और वस्त्र पेंटिंग्स में काम में लिया जाता है. लेकिन होली के दिनों में पिछले सालों के मुकाबले सिंथेटिक रंगों की बिक्री केवल चालीस प्रतिशत रह गई है.
Don't Miss