- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- अमित शाह पहुंचे शिवगिरि मठ
भाजपा प्रमुख अमित शाह ने तिरुवनंतपुरम के वरकला में शिवगिरि मठ का दौरा किया. इस मठ को केरल के 20वीं शताब्दी के प्रख्यात संत और समाज सुधारक श्री नारायण गुरू द्वारा स्थापित किया गया था. यह पिछड़े एझावा समुदाय का एक प्रमुख आध्यात्मिक केन्द्र है. शाह गुरुवार को तिरुवनंतपुरम में एक महत्वपूर्ण पार्टी बैठक में शामिल होने के बाद यहां से 50 किलोमीटर दूर स्थित शिवगिरि मठ गये. उनके साथ बीडीजेएस प्रमुख तुषार वेल्लापल्ली और पूर्व केरल भाजपा अध्यक्ष वी. मुरलीधरन भी थे.
Don't Miss