- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- विधायक रीता जोशी ने लगाई चौपाल
जब से केन्द्र में मोदी सरकार आयी है तब से महात्मा गांधी नरेगा, स्वास्थ मिशन, शिक्षा आदि सामाजिक क्षेत्र की कई योजनाओं पर बजट की कटौती कर दी गयी है. प्रदेश सरकारें संवेदनशील नहीं है इसलिए कांग्रेस की यूपीए सरकार ने जो भी जनहितकारी योजनाएं उनका लाभ जनता को बिल्कुल नहीं मिल पा रहा है. केन्द्र की सरकार आज पूंजीपतियों की सरकार बन चुकी है कृषि उत्पादन घटा जा रहा है. किसानों के आत्महत्या की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मंहगाई एवं बेरोजगारी की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है परन्तु प्रधानमंत्री मोदी अपने सरकार को सफल बताते हुए झूठा ढि़ढोरा पीट रहे हैं. चैपाल में अनिल द्विवेदी अध्यक्ष जिला कांग्रेस, बाबा तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष यूथ कांग्रेस, राज बहादुर कुशवाहा, संत प्रसाद पाण्डेय, अभिषेक शुक्ला, प्रेम कुशवाहा, रामलाल विद्यार्थी, संतोष मिश्रा, ऊषा रानी, चमन रावत सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे.