मंत्रियों ने नये पदभार संभाले

मंत्रियों ने नयी जिम्मेदारी संभाली, प्राथमिकताएं गिनाईं

रसायन और उर्वरक मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालते हुए संसदीय कार्य मंत्रालय का प्रभार संभालने वाले अनंत कुमार ने पूरे देश को जीएसटी के पक्ष में बताते हुए कहा कि इस बहुत महत्वपूर्ण विधेयक को पारित कराना उनकी प्राथमिकता में होगा जिसके लिए सरकार सभी राजनीतिक दलों से बातचीत करेगी. उन्होंने नया कामकाज संभालने के बाद संवाददाताओं से कहा, ''जीएसटी बहुत महत्वपूर्ण विधेयक है. पूरा देश इस विधेयक को जल्द से जल्द पारित करने में पक्ष में है. हम बातचीत करेंगे और सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध करेंगे कि इस विधेयक को इस सत्र में पारित कराया जाए ताकि जल्द से जल्द इसे लागू किया जा सके.'' गंगवार ने भी जीएसटी विधेयक संसद के मानसून सत्र में पारित होने का विश्वास जताया.

 
 
Don't Miss