- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- ये है इशरत मुठभेड़ का पूरा सच!
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि वारदात को मुठभेड़ की शक्ल देने की कोशिश में अपराध शाखा के कमांडो मोहन कल ने कथित तौर पर ए.के-56 स्वचालित राइफल से पुलिस की सरकारी जिप्सी पर फायरिंग की थी. बताया जाता है कि यह ए.के-56 राइफल खुफिया ब्यूरो (आईबी) की सहयोगी इकाई सब्सिडियरी इंटेलिजेंस ब्यूरो (एसआईबी) की ओर से मुहैया करायी गयी थी. सीबीआई के आरोप-पत्र में ये सारी जानकारियां दी गयी हैं.
Don't Miss