किसकी बंदूक से डरे केजरीवाल?

PICS: किसकी बंदूक से डरे केजरीवाल? पहले मोदी को प्रधानमंत्री बनाने को तैयार फिर मुकरे

बताया जा रहा है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री से यह सवाल इन्वेस्टमेंट बैंकर अनिल सिंघवी ने किया था. सिंघवी के मुताबिक, केजरीवाल शुरुआत में मायावती और मोदी में से किसी को न चुनने की बात करते रहे. लेकिन जब उनसे कहा गया कि देश को प्रधानमंत्री तो चुनना ही होगा, तो केजरीवाल ने कहा कि बहुत मजबूरी की स्थिति में वह मोदी को चुनेंगे. हालांकि उन्होंने मोदी के समर्थन करने का कोई कारण नहीं बताया.

 
 
Don't Miss