विशाखापत्तनम के नजदीक पहुंचा हुदहुद

विशाखापत्तनम के तट से टकराएगा हुदहुद, दहशत कायम

भारत के तटीय क्षेत्रों में हुदहुद करीब बारह घंटे तक अपना प्रकोप दिखाएगा. आंध्र और ओडिशा का करीब आठ सौ किलोमीटर का तटीय क्षेत्र में हुदहुद का प्रकोप सबसे अधिक रहेगा. इससे निपटने के लिए एनडीआरएफ की बीस टीमें तैयार हैं. इसके अलावा सेना और नौसेना को भी अलर्ट पर रखा गया है.

 
 
Don't Miss