Flipkart को महंगी पड़ी सेल, कार्रवाई करेगी सरकार!

 फ्लिपकार्ट की भारी छूट से परेशान व्यापारी, शिकायतों पर कार्रवाई करेगी सरकार!

फ्यूचर ग्रुप के फाउंडर किशोर बियानी ने भी फ्लिपकार्ट की ऐसी सेवा की निंदा करते हुए कहा कि ऑनलाइन रिटेल से दिक्कत है कि लागत से कम पर माल बेचना गैर-कानूनी है और सीसीआई के मुताबिक लागत से कम पर माल नहीं बेचा जा सकता है. लागत से कम पर सामान बेचने से कारोबार पर असर होता है और लागत से कम पर सामान बेचने का बिजनेस मॉडल टिकाउ नहीं है. आगे लागत से कम पर सामान बेचने के बिजनेस मॉडल पर कुछ पाबंदी संभव है. उनके मुताबिक ऑनलाइन की फंडिंग वीसी, प्राइवेट इक्विटी और विदेशी निवेशकों से हो रही है. ऑनलाइन रिटेल में फंडिंग की जांच होनी चाहिए.

 
 
Don't Miss