- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- सुनंदा की मौत की रिपोर्ट पर पुलिस को संशय
उधर, कांग्रेस ने इस मुद्दे पर भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया. पार्टी प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस का रूख स्पष्ट है. जब कानूनी प्रक्रिया चल रही है तो आप को हर दस्तावेज पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. हर हफ्ते एक नया दस्तावेज आ सकता है. इससे पहले, केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता वेंकैया नायडू ने मामले की नये सिरे से जांच किए जाने की हिमायत करते हुए कहा कि ‘जांच की जरूरत है’. यदि कोई नयी रिपोर्ट है तो इसकी जांच होनी चाहिए. केरल की माकपा इकाई ने भी सुनंदा की मौत की गहन जांच की मांग की. गौरतलब है कि सुनंदा का शव 17 जनवरी की रात दक्षिण दिल्ली के एक पांचसितारा होटल में पाया गया था. इसके ठीक एक दिन पहले अपने पति के कथित संबंधों को लेकर ट्विटर पर पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के साथ उनकी तकरार हुई थी.
Don't Miss