राज्यसभा में भी यादगार पारी खेलेंगे सचिन!

Photos: संसद के उच्च सदन में भी यादगार पारी खेलेंगे सचिन तेंदुलकर!

सचिन के पिता रमेश तेंदुलकर से कॉलेज में मराठी सीख चुके मूंगेकर ने कहा कि संसद में सचिन का आचरण काबिले तारीफ रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘भले ही उन्होंने अभी तक संसद में कुछ बोला नहीं लेकिन उनका रवैया, विनम्रता और सादगी काबिले तारीफ है. जिस प्रतिबद्धता और लगन से उन्होंने क्रिकेट खेली है, वही संसद में भी उनकी पारी में नजर आयेगी.’’

 
 
Don't Miss