- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- राज्यसभा में भी यादगार पारी खेलेंगे सचिन!
वहीं राज्यसभा में सचिन के अलावा एकमात्र खिलाड़ी पूर्व हाकी कप्तान दिलीप टिर्की को यकीन है कि संसद में भी इस महान क्रिकेटर की पारी यादगार होगी. टिर्की ने कहा, ‘‘सचिन बहुत बड़े खिलाड़ी हैं और अगर वह राज्यसभा में आये हैं तो कुछ सोचकर ही आये होंगे. मुझे पूरा यकीन है कि खेल से फुर्सत मिलने के बाद वह संसद को समय देंगे और बहुत अच्छे सांसद साबित होंगे.’’
Don't Miss