- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- कुंभ में 5 लाख 40 हजार कन्डोम
नासिक में एक हफ्ते बाद कुम्भ मेला शुरू होने वाला है लेकिन मेले के दौरान बड़ी संख्या में कन्डोम के वितरण को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है. कुम्भ मेले से जुड़े लोग उन मीडिया रिपोर्ट को लेकर नाराज हैं जिनमें बताया गया है कि कुम्भ मेले में लाखों लोगों के आने की संभावना को देखते हुए अथॉरिटीज ने बड़ी संख्या में कन्डोम मुहैया कराए हैं. मीडिया का एक वर्ग दावा कर रहा है कि कुम्भ मेले में डिमांड को देखते हुए अथॉरिटीज 4 लाख 50 हजार कन्डोम भेज रही है. यह संख्या नासिक में हर महीने होने वाली खपत से दोगुनी है. शुद्धतावादी कन्डोम को पवित्र फेस्टिवल से जोड़ने संबंधी विचार से हैरान और भयाक्रांत हैं क्योंकि साधुओं, संन्यासियों और अघोरियों के लिए काफी परम पूजनीय है.
Don't Miss