सचमुच गटर है कंगना का बॉलीवुड

कंगना का बॉलीवुड

आम है कास्टिंग काउच : इसमें कोई शक नहीं कि पूरा बॉलीवुड गंदा नहीं। बॉलीवुड में पहले से ही गंदगी रही है। फिल्म निर्माता और कास्टिंग डायरेक्टर फिल्में देने के एवज में सेक्सुअल फेवर यानि नई नई लड़कियों के सामने कास्टिंग काउच या रात बिताने का प्रस्ताव करते हैं। इस मामले में सबसे बदनाम फिल्म निर्देशक साजिद खान हैं, जो अक्षय कुमार के साथ और निर्माता साजिद नाडियाडवाला के लिए हाउसफुल जैसी फ्रैंचाइजी फिल्मों की इजाद कर सके हैं।

 
 
Don't Miss