- पहला पन्ना
- फिल्म
- सचमुच गटर है कंगना का बॉलीवुड
हालांकि, अब सभी ने साजिद से किनारा कर लिया। कास्टिंग काउच या सेक्सुअल फेवर का आरोप कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, संगीतकार अनु मलिक आदि पर भी लग चुका है। सेक्सुअल हरैसमेंट का आरोप तो सुशांत सिंह राजपूत पर भी उनकी नायिका संजना सांघी ने लगाया था। राजपूत की आत्महत्या, उनकी पूर्व पीआर की रहस्यमय मौत, आदि ने भी बॉलीवुड का गटर खिताब पुख्ता कर दिया था। अंदर की बात- बॉलीवुड के अन्दर की बात तो अन्दर का आदमी ही जानता है। पूनम पाण्डेय जैसी अभिनेत्रियों ने देर में ही सही कोशिश शुरू कर दी है। कंगना रानौत, काफी पहले से बॉलीवुड की गंदगी के खिलाफ ताल ठोंके खडी हैं। वह अपनी फिल्म में बॉलीवुड की किस प्रकार कि गंदगी को सामने लाती है? कौन कौन से पहलू छूती हैं ? इसके लिए निर्माता कंगना रानौत की फिल्म टिकू वेड्स शेरू की प्रतीक्षा करनी होगी।
Don't Miss