कंगना ने लगाया ठुमका लंदनदा

PICS+SONG: कंगना ने लगाया ठुमका लंदनदा

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत जो कि फिल्म ‘क्वीन’ में मुख्य भूमिका किरदार निभा रहे है. इसी फिल्म का पहला सांग लंदन ठुमकदा रिलीज हो गया है. इस सांग के बोल चटपटे है. यहा तक ही नहीं यह सांग एक वैडिंग सांग है जिसमें पूरी मस्ती की गई है. इस सांग में कंगना दुल्हन बनी हुई है और कंगना देसी लिवाज में नजर आ रही है.इस सांग में पूरी तरह से शादी का महौल बना हुआ है. कंगना में पहले फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ में भी काम किया है और इसका पहले भी साडा गली और जुगनी सांग काफी फेमय हुआ है. लोक धुन वाले इस गीत को अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है और गाना अनविता दत्त ने लिखा है. इस गाने लभ जांजुआ, सोनू कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने गाया है. विकास बहल के डायरेक्शन वाली क्वीन 28 फरवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म की कहानी अपने हनीमून पर अकेले जाने वाली लड़की रानी की है. कंगना एक बार फिर से प्योर देसी अंदाज में हैं.

 
 
Don't Miss