इसलिए परफेक्ट रहेगी ये बीएमडब्ल्यू कार

Photos: भारत के लिए इसलिए परफेक्ट रहेगी ये बीएमडब्ल्यू कार

5. इंजन स्पेसिफिकेशन- 1-सीरीज सेडान को यूकेएल प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है. इसी प्लेटफार्म पर नई 2-सीरीज एक्टिव टूअरर और नई एक्स-1 क्रॉसओवर भी बनी है. इंजन रेंज की बात करें तो कंपनी के पास 136 पीएस की पावर देने वाला 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल और 192 पीएस और 231 पीएस की पावर देने वाला 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मौजूद है. बीएमडब्ल्यू चाहे तो इस में 150 पीएस की पावर देने वाला 1.5 लीटर का डीज़ल इंजन भी दे सकती है. कंपनी ने यही इंजन 1-सीरीज हैचबैक में भी दे रखा है. लागत को कम रखने के लिए 1-सीरीज सेडान को बीएमब्ल्यू के चेन्नई स्थित प्लांट में एसेंबल करके बेचा जा सकता है. तो ये थीं वे कुछ प्रमुख वजहें जो 1-सीरीज़ सेडान को भारत के लिए एक अच्छी और परफेक्ट एंट्री लेवल लग्ज़री कार बनाती हैं. सौजन्य- कार देखो

 
 
Don't Miss