- पहला पन्ना
- ऑटोमोबाइल
- मर्सिडीज़-बेंज एस और सी-क्लास लॉन्च

मर्सिडीज़-बेंज ने एस-क्लास कैब्रियोलेट और सी-क्लास कैब्रियोलेट को लॉन्च कर दिया है. ये दोनों ही टू-डोर यानी दो दरवाजे वाली सॉफ्ट टॉप कारें हैं. इनकी छत को खोला और बंद किया जा सकेगा. ये क्रमशः सी300 और एस500 वेरिएंट में उपलब्ध है. इनकी कीमत 60 लाख रूपए और 2.25 करोड़ रूपए है. भारत में इन्हें सीधे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा. पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सी300 कैब्रियोलेट में जीएलसी300 एसयूवी वाला 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा. इसकी पावर 241 पीएस और टॉर्क 370 एनएम है. यह इंजन मर्सिडीज़ के नए 9-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. जो पिछले पहियों पर पावर सप्लाई करेगा. इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है. 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पाने में इसे 6.4 सेकंड का समय लगता है. सौजन्य- कार देखो
Don't Miss