नोएडा में दौड़ेगी पॉड टैक्सी

नोएडा में चलेगी वर्ल्ड क्लास पॉड टैक्सी

पॉड टैक्सी योजना को परवान चढ़ाने का जिम्मा नोएडा ट्रैफिक सेल को सौंपा है. प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक पायलट प्रोजेक्ट के तहत शहर के सबसे व्यस्ततम बोटेनिकल गार्डन, सेक्टर-18 व जीआईपी मॉल के बीच चलाने के लिए चार किमी. लम्बा ट्रैक बनाया जाएगा. पार्क एंड राइड की सुविधा देने के लिए यह ट्रैक बोटेनिकल गार्डन स्थित मेट्रो स्टेशन व प्रस्तावित मल्टीलेवल पार्किग से शुरू होकर सेक्टर-जीआईपी के सामने से गुजरते हुए सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन से अट्टा पीर तक जाएगी. वहां से मुड़कर सेक्टर-18 होते हुए डीएलएफ मॉल पहुंचेगी और सेक्टर-18 के कई प्वाइंट से होते हुए वापस जीआईपी के सामने से बोटेनिकल गार्डन तक का लूप पूरा करेगा. इस ट्रैक से सेक्टर-18 के सभी मॉल जुड़ेंगे. लोग मल्टीलेवल कार पार्किग में अपने वाहन पार्क कर इन सभी जगहों पर पॉड टैक्सी के जरिए जा सकेंगे.

 
 
Don't Miss