- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- फूलों के मौसम में फूलों सा जादू
गुलाबी निखार- गुलाब के फूल आपकी त्वचा के लिए किसी जादू से कम नहीं. एक लीटर पानी में एक मुट्ठी गुलाब की पंखुड़ियां डाल कर उबाल लें, ऐसा तब तक करें जब तक कि पानी आधा न रह जाएं. इस बचे हुए पानी को ठंडा करके शीशी में रख दें. इस प्राकृतिक टोनर को रूई के फाहे में लेकर सुबह-शाम इससे अपना चेहरा साफ कीजिए, कुछ ही दिनों में चेहरा कांतिमय हो जाएगा. इसके साथ ही अगर आपके चेहरे पर मुंहासे हैं तो कैलेमाइन पाउडर में टोनर मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इस पैक से मुंहासे कुछ ही दिनों में सूख जाएंगे. हमेशा से ही चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में गुलाबी लिप्स की अहम भूमिका रही है. गुलाब की पत्तियों को शहद और मलाई में मिलाकर अपने होठों पर लगाना शुरू कर दीजिए. कुछ ही दिनों में आपके होंठ गुलाबी रंगत से खिल उठेंगे. वहीं रूखी त्वचा को कोमल अहसास देने के लिए गुलाबजल में थोड़ा सा शहद और नींबू का रस मिलाकर रख लें और सुबह-शाम इसे अपने हाथ व पैरों पर लगाएं. चाहें तो स्नान के बाद इसे पूरे शरीर पर बॉडी लोशन की तरह भी लगा सकती हैं. इस नैचुरल मॉयचराइजर से त्वचा को पोषण मिलेगा और त्वचा मुलायम हो जाएगी.