जानिए 31 जनवरी, दिन मंगलवार का राशिफल

जानिए 31 जनवरी, दिन मंगलवार का राशिफल, क्या करें क्या ना करें

राष्ट्रीय माघ 11, शक् संवत् 1938. माघ शुक्ल चतुर्थी, संवत् 2073, सौर (मकर) माघ मास की 19, प्रविष्टें. जमादि-उल-अव्वल 02, हिजरी 1438 (मुस्लिम). शिशिर ऋतु. माघ शुक्ल पक्ष चतुर्थी अर्धरात्रियोत्तर 03:41 बजे तक, तदन्तर पंचमी तिथि प्रारम्भ. पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रात्रि 22:45 बजे तक, तदन्तर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र प्रारम्भ. परिघ योग प्रात: 09:41 बजे तक, तदन्तर शिव योग प्रारम्भ. चन्द्रमा कुंभ राशि का पूर्ण भोगकर सायं 16:51 बजे मीन राशि में प्रवेश करेगा. पंचक, भद्रा सायं 16:13 बजे से अर्धरात्रियोत्तर 03:41 बजे बजे तक, वैनायकी श्रीगणोश चतुर्थी व्रत, स्थायीजय योग सूर्योदय से रात्रि 22:45 बजे तक, रवियोग समाप्त रात्रि 22:45 बजे तक, तिल चतुर्थी कुन्द चतुर्थी, वरद चतुर्थी अंगारकी चतुर्थी, शुक्र उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में सायं 17:20 बजे प्रवेश करेगा, बुध उत्तरा षाढ़ा नक्षत्र में अर्धरात्रियोत्तर 04:06 बजे प्रवेश करेगा.

 
 
Don't Miss