- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- बाली द्वीप: जाने, सपनों की दुनिया के बारें मे...
बाली द्वीप में विविध संस्कृतियों का बेहतरीन संगमन का एहसास होता है। बाली द्वीप में बलिनी पर्व-त्योहार विशेष होता है। कारीगरी की विशिष्ट धारा को भी बलिनी कहा जाता है। लकड़ी की नक्काशी एवं सोने-चांदी के शानदार एवं आकर्षक आभूषण आदि बेहद लुभावने प्रतीत होते हैं। बाली द्वीप में मंदिरों एवं महलों की शानदार श्रंखला है। पारम्परिक नृत्य, गामेलन का विशिष्ट संगीत, सॉन्केट के साथ साथ रेशम एवं सूती परिधान पर्यटकों को अभिभूत कर देती है। लकड़ी पर पारम्परिक एवं आधुनिक चित्रों का अंकन पर्यटकों को खास तौर से लुभाता है। बाली द्वीप पर लकड़ी का कलात्मक स्वरूप विशेष आकषर्ण है। खासतौर से मंदिरों एवं महलों की विशिष्टता दिखती है। मंदिरों एवं महलों में भीविशिष्ट शैली संरचना दिखती है।
Don't Miss