Photos: कच्छ नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा

Photos: कच्छ नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा

कच्छ बीच-भुज से करीब 60 किमी. दूर स्थित यह बीच गुजरात के सबसे आकर्षक बीचों में एक माना जाता है. दूर-दूर फैले नीले पानी को देखना और यहां की रेत पर टलहना पर्यटकों को खूब भाता है. साथ की अनेक प्रकार के जलपक्षियों को भी यहां देखा जा सकता है. सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा यहां से बड़ा आकर्षक प्रतीत होता हैं.

 
 
Don't Miss