चूहों को घर से भगाने का चमत्कारी उपाय

चूहों को बिना मारे घर से भगाने का एक चमत्कारी उपाय

अधिकांश घर ऐसे हैं जहां चूहों की समस्या एक आम बात है. चूहों के कारण कई बार अनाज के साथ ही कपड़ों और अन्य मूल्यवान चीजों का नुकसान हो जाता है. ऐसे में काफी लोग चूहों को मारने के लिए बाजार में मिलने वाली दवा का प्रयोग करते हैं. ये दवा खाकर चूहे घर में ही इधर-उधर मर जाते हैं, जिसकी बदबू पूरे घर में फैल जाती है. इस समस्या से बचने के लिए यहां बताया जा रहा एक तांत्रिक उपाय करें, जिससे आपके घर से चूहे भाग जाएंगे... यदि आपके घर में चूहों के कारण अत्यधिक नुकसान होता है और उन्हें मारने से फैलने वाली बदबू से भी मुक्ति पाना चाहते हैं तो यह उपाय करें...उपाय के अनुसार बाजार से मिट्टी का एक घड़ा या मटका लेकर आएं. इसके बाद यह मटका घर लाकर इस प्रकार फोड़ें कि उसके कम से कम चार टुकड़े हो जाएं. मटके के चार टुकड़े लेकर काजल से उनके ऊपर चूहे भगाने का चमत्कारी मंत्र लिखें. मंत्र: ऊँ क्रौं क्रां. यह मंत्र मटके के टुकड़ों पर लिखने के बाद चारों टुकड़े घर के चारों कोनों में रख दें या गाड़ दें. यह एक तांत्रिक उपाय है. इस संबंध में किसी भी प्रकार की शंका या संदेह न करें, अन्यथा इसका प्रभाव निष्फल हो जाता है.

 
 
Don't Miss