- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- सुंदर मुंदरिये होये तेरा कौन बेचारा होय...
इस पर्व के दौरान किसान यह कह कर सूर्य भगवान का आभार व्यक्त करते हैं कि उनकी गर्मी से अच्छी फसल हुई. इसीलिए इस पर्व का संबंध सूर्य से माना जाता है. लोहड़ी जाड़े की विदाई का भी संकेत होता है. माना जाता है कि लोहड़ी के अगले दिन से सूर्य मकर राशि यानी उत्तरी गोलार्ध में प्रवेश करता है. सूर्य की यह अवस्था 14 जनवरी से 14 जुलाई तक रहती है और इसे उत्तरायण कहा जाता है.
Don't Miss