सुंदर मुंदरिये होये तेरा कौन बेचारा होय...

लोहड़ी: सुंदर मुंदरिये होये तेरा कौन बेचारा होय...

चंद्रमा आधारित कैलेंडर का आखिरी महीना मारगजी लोहड़ी के दिन समाप्त हो जाता है. पहले यह पर्व केवल उत्तर भारत में मनाया जाता था लेकिन अब पूरे देश में इसकी धूम मचती है. अलग-अलग प्रदेशों में इसके नाम अलग-अलग होते हैं. तमिलनाडु में इसे पोंगल, असम में बीहू, आंध्र प्रदेश में भोगी कहा जाता है. वहीं कर्नाटक, बिहार और उत्तर प्रदेश में इसे संक्रान्ति कहा जाता है.

 
 
Don't Miss