- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- Photos: हॉट सीजन, कूल होम
गर्मी के मौसम में पूरे घर को हल्का लुक दें. डार्क कलर वाले सोफा कवर और कुशन कवर से परहेज करें. खासतौर पर इन सब पर हल्के रंग के ही कवर इस्तेमाल करने चाहिए. खिड़कियों और दरवाजों के पर्दे बदल दें. मोटे फैब्रिक वाले कॉटन के पर्दे की जगह नेट वाले डबल लेर्यड या कॉटन-सिल्क के हरे रंग के पर्दे को तरजीह दें. इनके रंग कमरे की दीवारों से मेल खाते हुए हों या उसी तरह के हल्के शेड्स में हों. मोटे कपड़े वाले पर्दे से घर में समुचित हवा प्रवेश नहीं कर पाएगी.
Don't Miss