'गंगा पुत्र' मोदी से काशी को उम्मीदें?

सर्वेक्षणों के अनुसार, गंगा में हर रोज 260 मिलियन लीटर रसायनिक कचरा गिराया जाता है. जिसका सीधा संबंध औद्यौगिक इकाइयों और रसायनिक कंपनियों से है. गंगा के किनारे परमाणु संयंत्र, रसायनिक कारखने और सुगर मिलों के साथ-साथ छोटे बड़े कुटीर और दूसरे उद्योग शामिल हैं.

 
 
Don't Miss