- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- ऐंटीबायोटिक के बेतहाशा इस्तेमाल पर सावधान!
उल्लेखनीय है कि वारेन को 'बैक्टिरीयम हेलीकोबैक्टर पायलोरी' की खोज और गैस्ट्राइटिस एवं पेप्टिक अल्सर रोगों में उसकी भूमिका पर 2005 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा, ‘‘जब हमने अपना सफर शुरू किया था तो वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकिक उपकरण विकसित नहीं थे. विज्ञान मानता था कि पेट में बैक्टिरीया विकसित नहीं हो सकते हैं, अच्छी बायोप्सी दुर्लभ थी और कोई क्लिनिकल नमूने नहीं थे’’.
Don't Miss