अफजल की दया याचिका पर रिमाइंडर

Last Updated 03 Mar 2009 09:38:29 PM IST


नयी दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने संसद पर आतंकवादी हमले के दोषी की दया याचिका पर दिल्ली सरकार की टिप्पणी के लिए रिमाइंडर भेजा है ताकि उसे राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के समक्ष पेश किया जा सके। मंत्रालय ने दया याचिका की स्थिति से संबंधित एक आरटीआई प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि उसे दिल्ली सरकार की टिप्पणी का इंतजार है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि एक बार उसे दिल्ली सरकार का जवाब मिल जाए तो मामले पर विचार किया जाएगा और उसे राष्ट्रपति के समक्ष रखा जाएगा। जवाब में कहा गया है उनकी टिप्पणी के लिए मामले को दिल्ली सरकार को भेजा गया है। दिल्ली सरकार की टिप्पणी का इंतजार हैं जवाब में कहा गया है उनकी टिप्पणी मिलने के बाद मामले पर विचार किया जाएगा और केन्द्रीय गृह मंत्री की सिफारिश के साथ भारत की राष्ट्रपति के समक्ष पेश किया जाएगा। आरटीआई आवेदन आल इंडिया ऐंई टेररिस्ट फ्रंट के नेता मनिन्दर सिंह बिट्टा ने दाखिल किया था। उधर राष्ट्रपति के स़चिवालय ने कहा सचिवालय को गृह मंत्रालय से अफजल गुरू की दया याचिका की फाइल अभी नहीं मिली हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment