अपराधी की पीट-पीटकर हत्या

Last Updated 26 Feb 2009 09:32:37 AM IST


औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोल बाजार स्थित एक आलू व्यवसायी के घर लूटपाट करने के बाद भाग रहे पांच अपराधियों में से एक को ग्रामीणों ने पकड कर पीट पीटकर मार डाला। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बीती रात इन पांचो अपराधियों ने अजय साव नामक आलू व्यवसायी के घर में लूटपाट की और गोलीबारी कर साव और उनकी मां शोभा देवी को घायल कर दिया। सूत्रों ने बताया कि लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद जब इन अपराधियों ने भागने का प्रयास किया तब ग्रामीणों ने इनमें से एक को पकड लिया और उसे पीट पीटकर मार डाला। भागने के क्रम में अपराधियों द्वारा की गयी गोलीबारी में चार अन्य ग्रामीण भी घायल हो गये। पुलिस द्वारा इस लूटपाट की घटना में शामिल फरार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment