Kolkata Doctor Case: कोलकाता रेप-मर्डर मामले पर बॉलीवुड सेलेब्स का फूटा गुस्सा, आलिया-करीना से लेकर आयुष्मान खुराना तक ने की न्याय की मांग
कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में एक डॉक्टर की रेप के बाद मर्डर कर दी गई। इस हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस घटना के बाद देशभर में डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं।
|
बॉलीवुड कलाकारों ऋतिक रोशन, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान व कृति सेनन ने कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर मामले में पीड़िता के लिए न्याय की मांग की और इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों के प्रति एकजुटता प्रकट की।
नौ अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला चिकित्सक का शव मिला था। चिकित्सक से ड्यूटी के दौरान बलात्कार किया गया और फिर हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर चिकित्सकों और मेडिकल के छात्रों ने देशभर में विरोध प्रदर्शन किए हैं।
ऋतिक ने बृहस्पतिवार शाम सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि समाज के प्रत्येक नागरिक को "समान रूप से सुरक्षित" महसूस कराने के लिए अब भी एक लंबा रास्ता तय करना है।
उन्होंने लिखा, “हां, हमें एक ऐसा समाज बनाने की जरूरत है जहां हम सभी समान रूप से सुरक्षित महसूस करें। लेकिन इसमें कई दशक लगेंगे।”
ऋतिक ने लिखा, “अभी न्याय का मतलब है ऐसे अत्याचारों पर सख्ती से रोक लगाना। और इसका का एकमात्र तरीका है ऐसी सजा देना जो इतनी कठोर हो कि ऐसे अपराधियों में डर पैदा हो। हमें यही चाहिए। शायद।”
ऋतिक ने बुधवार रात कोलकाता के अस्पताल में प्रदर्शनकारी चिकित्सकों पर हुए हमले की भी निंदा की। उन्होंने कहा, “मैं पीड़ित परिवार की बेटी के लिए न्याय की मांग के लिए उसके साथ खड़ा हूं और मैं उन सभी चिकित्सकों के साथ हूं जिन पर हमला किया गया।”
आलिया ने कहा कि 2012 में दिल्ली में पैरामेडिकल की एक छात्रा से सामूहिक बलात्कार के बाद से देश में हालात ज्यादा नहीं बदले हैं।
उन्होंने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में कहा, “एक और क्रूरतापूर्वक बलात्कार। यह एहसास दिलाने की एक और घटना कि महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। एक और भयानक अत्याचार हमें याद दिलाता है कि निर्भया मामले को एक दशक से अधिक समय हो गया है, लेकिन अब भी कुछ नहीं बदला है।”
करीना ने भी ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, “12 साल बाद, वही कहानी, वही विरोध। लेकिन हम अभी भी बदलाव का इंतजार कर रहे हैं।”
कृति ने अपनी पोस्ट में कहा कि यह देखकर उनका दिल टूट जाता है कि "महिलाएं अब भी अपने ही देश में सुरक्षित नहीं हैं।"
उन्होंने कहा, “एक ओर हम अपनी आजादी की 78वीं वर्षगांठ मना रहे हैं और इस बात पर गर्व महसूस कर रहे हैं कि हम एक देश के रूप में वैश्विक स्तर पर कितने आगे बढ़ गए हैं...लेकिन इन अमानवीय कृत्यों को अंजाम देने वाले लोगों में बिल्कुल भी डर नहीं है। और आज भी, पीड़ित होने के लिए महिला को ही दोषी ठहराया जा रहा है!!!”
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने एक कविता बोलकर अपना गुस्सा निकाला। खुराना ने इंस्टाग्राम पर कविता शेयर की है- ‘काश मैं एक लड़का होती। काश मैं कुंडी लगाकर सोती,काश मैं भी लड़का होती। झल्ली बनकर दौड़ती उड़ती, काश मैं भी एक लड़का होती।’
इसके अलावा फिल्म निर्देशक जोया अख्तर, उनके भाई व अभिनेता फरहान अख्तर, अभिनेत्री सारा अली खान, प्रियंका चोपड़ा, भूमि पेडनेकर, ट्विंकल खन्ना, अभिनेता विजय वर्मा ने भी घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्ति की और प्रदर्शनकारी चिकित्सकों का समर्थन किया।
गौरतलब है कि इस आरोप में कोलकता पुलिस ने संजय रॉय नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की जांच फिलहाल सीबीआई के हाथों में सौंप दी गई है।
| Tweet |