कैंसर की जंग में हिना खान की 'ताकत' बने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल, फोटो शेयर कर कहा- तुम बेस्ट हो

Last Updated 24 Jul 2024 01:23:59 PM IST

एक्ट्रेस हिना खान बेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं। इस बीमारी के खिलाफ जंग में फैमिली से लेकर फैंस तक उनके साथ खड़े हैं। उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल भी।


हिना खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मिरर सेल्फी शेयर की।

बता दें कि दोनों 2014 से डेटिंग कर रहे हैं।

फोटो में कपल एक फैशन आउटलेट के अंदर नजर आ रहे है। दोनों ने ब्लैक कलर की टीशर्ट पहनी हुई है।

इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "आप बेस्ट हैं। अल्लाह आपको हमेशा खुश रखे। मेरी ताकत।"

इससे पहले, रॉकी ने भी हिना के लिए इंस्टा पोस्ट शेयर किया था। 14 जुलाई को किए पोस्ट में रॉकी ने हिना की दो तस्वीरें शेयर की और प्यार भरे नोट में लिखा, ''जब तुम मुस्कुराती हो तो रोशनी तेज हो जाती है। खुश होती हो, तो जिंदगी समझ आती है। जब साथ होती हो, तो मैं ज्यादा जीता हूं। तुम्हारे साथ से ज्यादा कुछ मायने नहीं रखता।''



रॉकी पेशे से एक राइटर हैं और फिल्म निर्माण की दुनिया में किस्मत अजमा रहे है। उन्होंने हिना खान के साथ हीरो फिल्म्स के नाम से अपनी प्रोडक्शन कंपनी की स्थापना की है।

हिना खान ने साल 2009 में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने अक्षरा का किरदार निभाया, जो घर-घर में काफी पसंद किया गया।

उन्होंने 'हैक्ड', 'स्मार्टफोन', 'लाइन्स', 'विशलिस्ट' और 'अनलॉक' जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा, 'डैमेज्ड 2', 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 8', 'बिग बॉस 11', 'कसौटी जिंदगी की' और 'नागिन 5' का हिस्सा भी रहीं।
 

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment