एक एक्सीडेंट की वजह से अरविंद स्वामी के पैर पर आंशिक तौर पर पैरालाइज्ड हो गया
इस एक्सीडेंट की वजह से अरविंद स्वामी के पैर पर आंशिक तौर पर पैरालाइज्ड हो गया
अरविंद स्वामी |
बॉलिवुड में ऐसी कई शख़्सियतें हैं जो अपनी अपनी कामयाबी के सफर से दूसरों के लिए मिसाल बन गई हैं उसमें से एक नाम है एक्टर अरविंद स्वामी का । जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए पर अचानक कुछ ऐसा हुआ की ये चमकता सितारा एक दिन धुंधला गया और खतरनाक एक्सीडेंट की भेंट चढ़ गया। इस जानलेवा हादसे के बाद एक एक्टर की ज़िंदगी तो खत्म हो गई लेकिन हालात को कुछ और ही मंज़ूर था यानि उनके अंदर से एक बिजनेस टाइकून ने जन्म लिया । आज अरविंद स्वामी 3300 करोड़ के बिजनेस के मालिक हैं ।
90 के दशक में उनकी फिल्म रोजा ने तहलका मचा दिया था उसके बाद 'बॉम्बे' फिल्म भी सुपरहिट रही और आजतक दिल दिमाग में ताज़ा हैं। हिट फिल्में देने वाला ये बेहतरीन कलाकार डॉक्टर बनना चाहता था। ये सपना स्वामी ने तब देखा था जब वो 10वीं में पढ़ते थे। पर कॉलेज के दौर में ही उन्होंने पॉकेट मनी के लिए मॉडलिंग करना शुरू किया। इसी दौरान उन्होंने कुछ विज्ञापन में भी अपनी एक्टिंग से लोगों को ये एहसास करा दिया था कि जल्द बॉलिवुड को एक अच्छा कलाकार मिलने जा रहा है।
तभी किसी विज्ञापन में मनी रत्नम की नजर अरविंद स्वामी पर पड़ी और उन्हें 'थलपथी' के लिए साइन किया और उसके बाद 'रोजा' फिल्म मिली।'रोजा' फिल्म में अरविंद और मधु की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई और फिल्म ने सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए। अरविंद को कम वक्त में बड़ी कामयाबी हासिल हो गई। हर फिल्म निर्देशक उनके साथ काम करना चाहता था। पर उसके बाद एक हादसे ने सारी शोहरत नस्तनाबूत कर दी। अरविंद का इतना भयंकर एक्सीडेंट हुआ कि उससे उबरने में उन्हें 3-4 साल लग गए।
इस एक्सीडेंट की वजह से अरविंद स्वामी के पैर पर आंशिक तौर पर पैरालाइज्ड हो गया । जिसे पूरी तरह से ठीक होने में उन्हें लंबा इलाज करवाना पड़ा और दर्द से जूझना पड़ा। एक्सीडेंट से ठीक पहले स्वामी ने भारत में पेरोल प्रोसेसिंग और अस्थायी स्टाफिंग में लगी कंपनी मैक्सिमस शुरू की। ऐसे में पैरालाइज्ड होने के बावजूद स्वामी ने अपना पूरा फोकस बिजनेस पर रखा। रॉकेटरीच सहित कई मार्केट ट्रैकिंग पोर्टल के अनुसार टैलेंट मैक्सिमस की साल 2022 में नेटवर्थ 428 मिलियन डॉलर है यानी कि इंडियन करंसी में 3500 करोड़ है। फिल्मों से लंबे वक्त तक दूरी बनाए रखने के बाद अरविंद स्वामी ने करीबन 2 दशक बाद फिल्म इंडस्ट्री में कम बैक किया. साल 2021 में कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' में एमजी रामचंद्र की भूमिका में नजर आए जिसमें उन्हें लोगों ने काफी पसंद किया। अरविंद स्वामी ने साल 1994 में गायत्री रामामूर्ति से शादी की थी. लेकिन साल 2010 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद अरविंद ने अपर्णा मुखर्जी से शादी की जो कामयाब रही। इन दोनों के दो बच्चे हैं अधीरा और रुद्रा स्वामी।
| Tweet |